---Advertisement---

स्वयं की दृढ़ इच्छाशक्ति से ही छोड़ा जा सकता है नशा

By
On:
Follow Us

इटारसी। आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी (Government Girls Higher Secondary School Old Itarsi) में नशा एवं नशीले पदार्थ के अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया गया।

प्राचार्य श्रीमती शोभा दीवान (Principal Mrs. Shobha Dewan) ने बताया संस्था के समस्त स्टाफ विद्यालय के छात्र छात्राएं नोडल खेल विद्यालय के खिलाड़ी शामिल हुए। सर्वप्रथम मनफूल साल्वे ने बताया कि नशा एक भयानक रोग है जिसे स्वयं की दृढ़ इच्छा से ही छोड़ा जा सकता है।

विश्वनाथ तिवारी ने बताया की नशे को किन-किन तरीकों से छोड़ा जा सकता है। विवेक साहू ने कहा कि दोस्तों की संगत एवं बचपन से ही पारिवारिक परिदृश्य को देखकर भी इसकी लत लग जाती है, जो हमें कुछ समय बाद समझ आती है।

समस्त छात्रों की उपस्थिति में प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक गण सहित विद्यालय में उपस्थित छात्रों और नोडल खेल विद्यालय के तीरंदाजी खिलाडिय़ों के बीच, कभी नशा नहीं करना, नशा बेचने वालों का विरोध करना, नशे में लिप्त परिवार के सदस्यों को समझा देना एवं साथियों को भी कभी नशा नहीं करने की सलाह की शपथ दिलाई गई।

प्राचार्य शोभा दीवान (Principal Mrs. Shobha Dewan) ने बच्चों से कभी नशा न करना और परिवार में अगर कोई नशे का आदी है, तो उसे दूर करने के लिए प्रयास करने की बात कही। विद्यालय की कक्षा दसवीं के छात्रों ने श्रीमती गीता चौधरी के मार्गदर्शन में ब्लैक बोर्ड पर पेंटिंग के माध्यम से भी नशा नहीं करने की संदेश दिया।

संचालन अश्वनी मालवीय एवं गीता चौधरी ने आभार श्री प्रजापति ने किया।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!