इटारसी। बारिश का मौसम है, नई गरीबी लाइन के अंडरपास में पानी भर जाता है, ऐसे में लोगों को ओवरब्रिज के रास्ते लंबा सफर तय करना होता है। सोनासांवरी रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के कारण पिछले एक वर्ष से अधिक समय से यह रोड बंद है। इसके साइड से रेलवे ब्रिज के नीचे का मार्ग कच्ची मिट्टी होने से फिसलन भरा हो गया है। हालांकि कुछ राहगीर जोखिम उठाकर यहां से निकल रहे हैं। कुछ दिन पूर्व आवागमन की सुविधा के लिए डाला सीमेंट का पाइप भी फूट गया है, जो दुर्घटना का सबब बन सकता है।


न्यास कालोनी बायपास पर पेट्रोल पंप के साइड वाला मार्ग बायपास से रेलवे ब्रिज तक सीमेंट वाला है, पुल के नीचे का हिस्सा इसलिए कच्चा है, क्योंकि रेलवे ने यहां निर्माण की अनुमति नहीं दी है, साइड से ओवरब्रिज बनने के कारण अनुमति देने से इनकार कर दिया है। फिलहाल ओवरब्रिज निर्माण की धीमी गति के कारण लोग रेलवे पुल के नीचे से ही जोखिम उठाकर आवागमन कर रहे हैं। इस कच्चे मार्ग पर सीमेंट के पाइप डालकर पुलिया बनाई थी जो क्षतिग्रस्त हो चुकी है। अब बारिश के दिनों में बड़ी मुश्किलों से राहगीर आवागमन कर पा रहे हैं।
ओवर ब्रिज बनेगा तो आसान होगा सफर
इटारसी में हाईवे खेड़ा से होते हुए सोनासांवरी रेलवे गेट पर ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। 600 मीटर लंबे ब्रिज के बनने के बाद यहां से सफर आसान हो जाएगा। यह ओवरब्रिज हाईवे पेट्रोल पंप से होते हुए सोनासांवरी रेलवे गेट के ऊपर होते हुए एक हिस्सा सोनासांवरी गांव की तरफ और दूसरा हिस्सा न्यास कॉलोनी बॉयपास रोड पर उतारने की योजना है। इससे करीब डेढ़ दर्जन गांवों को फायदा होने की उम्मीद है। न्यास कॉलोनी बायपास रोड से रेलवे पुल के रास्ते खेड़ा स्टेडियम पहुंच मार्ग का निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन रेलवे पुल के नीचे निर्माण पर रोक से इस रास्ते का फायदा लोगों को अब भी नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में सोनासांवरी, साकेत, इटारसी शहर के लोग उबड़-खाबड़ रास्ते से आवाजाही कर रहे हैं।








