सोनासांवरी से सांवलखेड़ा, होशंगाबाद जाना होगा आसान

Post by: Rohit Nage

सांसद और विधायकों ने किया 33 करोड़ की लगभग 11 किमी रोड का भूमिपूजन
इटारसी।
आज शाम यहां साईं फारच्र्यून सिटी के सामने करीब 33 करोड़ रुपए की लागत से साढ़े 11 किलोमीटर के मार्ग का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर सांसद उदय प्रताप सिंह, नर्मदापुरम विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, नर्मदापुरम जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा सहित ग्राम पंचायत सोनासांवरी के जनप्रतिनिधियों, भाजपा नेता उपस्थित थे।

सांसद उदय प्रताप सिंह ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा जैसे जनप्रतिनिधि आपको मिले हैं, जो लगातार विकास की चिंता करते और काम करते हैं। यह रोड नर्मदापुरम-हरदा राजमार्ग को नेशनल हाईवे से खेड़ा क्षेत्र में जोड़ेगा। उन्होंने बताया कि सोनासांवरी रेलवे गेट पर ओवरब्रिज की स्वीकृति भी हो गयी है, जल्द ही यहां की सारी यातायात व्यवस्थाएं सुगम हो जाएंगी। सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने कहा कि इस मार्ग से सिवनी मालवा के किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है। हमारे यहां के किसानों को अपनी उपज लेकर कृषि मंडी इटारसी आना पड़ता है और वे इस मार्ग से जल्दी और सुरक्षित इटारसी पहुंचेंगे।
बुधवाड़ा मार्ग का काम शुरु
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने बताया कि खेड़ा से सोनासांवरी, साकेत, बीसारोड़ा, बम्हनगांव, बाईखेड़ी होकर यह मार्ग सांवलखेड़ा को तो जोड़ेगा, एक मार्ग और छह करोड़ से बनना प्रारंभ हो गया है जो बम्हनगांव से बुधवाड़ा होकर हरदा रोड़ को इस रोड से जोड़ेगा। यानी अब इस मार्ग से नर्मदापुरम का सफर भी आसान हो जाएगा। अगली बार वित्त मंत्री से भेंट करेंगे तो ओवरब्रिज के साइड की रोड के लिए भी मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब सोनासांवरी शहर ही है। जिस रोड का हम भूमिपूजन कर रहे हैं, उस रोड को केवल भाजपा की सरकारों ने ही बनाया है। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक तिवारी ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!