इटारसी। शहर के अधिवक्ता इटारसी अधिवक्ता संघ इटारसी के सदस्य उत्तम सिंह भदौरिया के पुत्र देवीप्रसाद उर्फ अनुराग भदौरिया पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी की कोर्ट में पैरवी नहीं करेंगे। इटारसी अधिवक्ता संघ ने आज यह निर्णय लेकर पत्र जारी किया है।
बार एसोसिएशन के सदस्य सदस्य उत्तम सिंह भदौरिया के पुत्र देवीप्रसाद उर्फ अनुराग भदौरिया के साथ 23 जुलाई 2025 को रोहित एवं रितिक कुचबंदिया, निवासी वार्ड नंबर 18. बालाजी मंदिर, इटारसी, तहसील इटारसी, जिला नर्मदापुरम ने जानलेवा हमला किया था।
हमले में उत्तम सिंह भदौरिया का पुत्र देवीप्रसाद उर्फ अनुराग भदौरिया गंभीर रूप से घायल हो गया है, जो हॉस्पिटल में भर्ती है। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, उनका अधिवक्ता संघ इटारसी साथ नहीं देगा। इसलिए उक्त प्रकरण में आरोपी की ओर से कोई पैरवी ना करें, ऐसा एक पत्र संघ की ओर से जारी किया है।








