अपने सामर्थ्य, साधन से दूसरों के काम आना ही मनुष्यता

अपने सामर्थ्य, साधन से दूसरों के काम आना ही मनुष्यता

लायंस क्लब का संयुक्त संस्थापन समारोह
इटारसी। हमने मनुष्य योनी में जन्म लिया है, तो हमारा यह कर्म भी होना चाहिए कि हम दूसरों के काम आ सकें। अपने सामर्थ्य से, अपने साधन से, जो ईश्वर के द्वारा हमें प्रदत वरदान है, उनको लोगों में बांटना चाहिए जिसको इसकी आवश्यकता होती है, तब ही हम अपने मनुष्य होने के स्वरूप को साकार कर सकेंगे।
उक्त उद्गार मुंबई (Mumbai,, , ,, , , , , ) से पधारी हुई लायंस इंटरनेशनल ( Lions International) की प्रथम महिला गवर्नर एमजेएफ लायन भावना शाह (Governor MJF Lion Bhavna Shah) ने इटारसी (Itarsi) शहर में आयोजित लायंस क्लब ( Lions Club) के संयुक्त संस्थापन समारोह में प्रकट किया। लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स (Lions Club Itarsi Friends), इटारसी मैत्री (Itarsi Friendship) तथा इटारसी कपल (Itarsi Couple) के संयुक्त संस्थापन समारोह (Joint Foundation Ceremony) के अवसर पर पूर्व गवर्नर एमजेएफ लॉयन अनिल झा ने बताया की लायन सदस्य समाज के उन दीवाने लोगों का समूह है, जो बिना शासकीय सहायता के अपने सामथ्र्य और साधन में से समाज के जरूरत मंदों की आवश्यकता की पूर्ति का हौसला रखते हैं।

Lions 1
उन्होंने आगे बताया कि 210 देशों में लगभग 14 लाख सदस्य आज लायंस क्लब के माध्यम से सेवारत हैं। यदि हम डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 2 की बात करें तो इसमें मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बारह राजस्व जिलों (उज्जैन (Ujjain), राजगढ़ (Rajgarh), आगर मालवा (Agar Malwa), भोपाल (Bhopal), सीहोर (Sehore), विदिशा (Vidisha), सागर (Sagar), टीकमगढ़ (Tikamgarh), रायसेन (Raisen), होशंगाबाद (Hoshangabad), बैतूल (Betul), हरदा (Harda) से 126 क्लब तथा 3400 सदस्य लायनवाद के माध्यम से सेवारत हैं। लॉयन राजेंद्र सोनी एवं लॉयन डॉ. राकेश बत्रा के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में इटारसी फ्रेन्ड्स से अध्यक्ष लॉयन कीर्ति झा, सचिव लॉयन सुनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लॉयन वर्षा अग्रवाल इटारसी कपल से अध्यक्ष लॉयन हरीश अग्रवाल, सचिव लॉयन डा. अभिषेक सोनी, कोषाध्यक्ष लॉयन अल्पेश मोर इटारसी मैत्री से अध्यक्ष एमजेएफ लॉयन निशा दरड़ा, सचिव लॉयन रेणु अग्रवाल कोषाध्यक्ष लॉयन सरिता अग्रवाल के नेतृत्व में वर्ष 2022-23 का पद संस्थापन समारोह संपन्न हुआ।
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में निवृतमान गवर्नर एमजेएफ लॉयन दिलीप धारीवाल बरेली, वॉइस गवर्नर द्वितीय एमजेएफ लॉयन मनीष शाह पिपरिया, रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लॉयन रेखा पटेल हरदा, ज़ोन चेयरपर्सन लॉयन विजयपाल मनवानी, पेरीफेरी कोऑर्डिनेटर एमजेएफ लायन अशोक लालवानी उपस्थित रहे। सभी अतिथि गण का सम्मान लायंस ऑफ इटारसी के साथियों ने किया। संचालन एमजेएफ लॉयन राजेश अग्रवाल एवं लॉयन प्रीति दुबे ने आकर्षक रूप से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ लायन शोभा ओसवाल ने ध्वज वंदना से किया। मुंबई से पधारी मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन भावना शाह ने बहुत ही आकर्षक एवं सारगर्भित ढंग से पद संस्थापन संपन्न कराया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में इटारसी तथा आसपास के जिलों के लॉयन सदस्य उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!