कैट के नेतृत्व में व्यापारी एकजुट हों: भूपेन्द्र जैन

कैट के नेतृत्व में व्यापारी एकजुट हों: भूपेन्द्र जैन

संभाग स्तरीय वर्चुअल सेमीनार में प्रदेशाध्यक्ष ने संगठन की मजबूती की बात कही

इटारसी। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of All India Traders) (कैट) के नर्मदापुरम संभाग स्तरीय वर्चुअल सेमीनार में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन (State President Bhupendra Jain) ने कोविड संक्रमण के दौर में पिछले दो वर्ष में सभी तीनों जिलों में अत्यंत सक्रियता से काम करने पर सराहना की और कैट के नेतृत्व में एकजुट होकर अपनी समस्याओं के लिए तीन स्तर पर प्रयास करने को कहा।
उन्होंने कहा कि पहला स्तर में जिला प्रशासन के संपर्क में रहें और दिन-प्रतिदिन की समस्याओं का निराकरण करायें। दूसरा स्तर में राज्य स्तरीय समस्याओं के लिए कैट का प्रदेश नेतृत्व कंधे से कंधे मिलाकर काम करने को तत्पर है और तीसरे स्तर में केन्द्र सरकार से संबंधित राष्ट्रीय स्तर की जो समस्याएं हैं, उसके लिए कैट का राष्ट्रीय नेतृत्व अत्यंत सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है। यही कारण है कि जिला स्तर पर कैट की शाखाएं जिला और पुलिस प्रशासन के संपर्क में रहती हैं। राज्य स्तर पर हाल ही में प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (State Home Minister Dr. Narottam Mishra), प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (State Energy Minister Pradyuman Singh Tomar), अनेक राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ में व्यक्तिगत भेंट कर रहे हैं एवं संवाद स्थापित कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के व्यापारियों की केन्द्र से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) से वर्चुअल संवाद के माध्यम से हमने अपनी बात रखी है।
नर्मदापुरम होशंगाबाद संभाग की वर्चुअल मीटिंग को संबोधित करते हुए श्री जैन ने कहा कि अब जैसे ही बाजार खुलेंगे हमें एक आचार संहिता के साथ ‘जान है तो जहान हैÓ के आधार पर सुरक्षित रहकर व्यापार करना है। कैट के मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष एवं नर्मदापुरम होशंगाबाद संभाग के प्रभारी विजय राठी ने संचालन करते हुए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। बैतूल जिलाध्यक्ष मनोज भार्गव, हरदा के जिलाध्यक्ष सरगम जैन, होशंगाबाद जिलाध्यक्ष धर्मेश सिंघवी ने अपनी बात रखी।
इस अवसर पर नर्मदापुरम संभाग का अध्यक्ष भगवानदास अग्रवाल को नियुक्त किया। उन्होंने भी बैठक में संगठन को आगे बढ़ाने के लिए अपनी बात कही। इस अवसर पर कैट के सेन्ट्रल जोन चेयरमेन रमेश गुप्ता एवं प्रदेश संगठन मंत्री गोविन्द दास असाटी ने संगठन के विस्तार और संगठन के महत्व पर प्रकाश डाला। बैठक का कोर्डिनेशन एवं आभार प्रदर्शन मध्यप्रदेश के कोषाध्यक्ष मनोज चौैरसिया ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!