इटारसी। नर्मदापुरम जिले में पिछले चौबीस घंटे में इटारसी में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई है। यहां 4.7 इंच वर्षा रिकार्ड की गई है।
पचमढ़ी में 82.8 मिमी वर्षा और तवा के कैचमेंट एरिया में 58.40 मिमी वर्षा होने से तवा बांध के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई और जलस्तर गवर्निंग लेबल से भी करीब आधा फिट ज्यादा हो गया है।
आज सुबह 8 बजे तवा बांध का जलस्तर 1158.50 फिट था। बिजली बनाने के लिए एचईजी को 3600 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है।








