इटारसी। यहां से पचमढ़ी (Pachmarhi) पहुंचे इटारसी के कुछ युवा पर्यटकों का जिप्सी चालक से विवाद के बाद पुलिस ने एक पर्यटक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। वहीं पचमढ़ी से खबर मिल रही है कि वाहन पार्किंग को लेकर हुए विवाद में इटारसी से पहुंचा पर्यटक इतना नाराज हो गया कि उसने जिप्सी चालक (gypsy driver) से मारपीट की। बताया जाता है कि इटारसी के लड़के नशे में धुत थे। घटना के बाद जब पर्यटक रात 11 बजे एक होटल पर खाना खाते मिले तो पचमढ़ी के कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी।
पुलिस ने देसी तड़का होटल के सामने हुई इस मारपीट के मामले में इटारसी के प्रतीक पिता मधुकांत शुक्ला 26 वर्ष, निवासी महर्षि कालोनी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गालियां देकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है तो चौपाटी के पास हुए विवाद में रहीश पिता सलीम 35 वर्ष की शिकायत पर भी अज्ञात के खिलाफ ऐसी ही शिकायत दर्ज की है।