19 से 22 सितम्बर तक प्रवेश
होशंगाबाद। आईटीआई (ITI) प्रवेश में तृतीय चयन सूची 18 सितम्बर को जारी होगी। इसमें प्रवेश प्रक्रिया 19 सितम्बर से प्रारंभ होकर 22 सितम्बर तक पूरी की जाएगी। डीएसटी(DST) के तहत प्रवेश के लिए मेरिट सूची(Merit list) के आवेदकों का साक्षात्कार, चयन तथा प्रवेश की कार्यवाही 20 से 22 सितम्बर के बीच की जाएगी। पोर्टल पर 24 सितम्बर को संस्थावार, श्रेणीवार रिक्त सीटों की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग के लिए पोर्टल 25 सितम्बर को फिर ओपन किया जाएगा।