जेल प्रहरी परीक्षा स्थगित, जारी की जाएगी नई डेट और प्रवेशपत्र

Post by: Poonam Soni

ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी सारी जानकारी

भोपाल। मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती (Madhya Pradesh Jail Prahari) परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा स्थगित होने से संबंधित जानकारी मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है। जो कैंडिडेट्स MPPEB MP Jail Prahari परीक्षा 2020 के आवेदन किया था, वे इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है।

जानकारी के लिए बता दें कि
परीक्षा लेने वाली एजेंसी ने परीक्षा केंद्र बदल दिए थे, इससे नाराज़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड PEB ने किसी घोटाले या गड़बड़ी से बचने के लिए एहतियात के तौर पर परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर दिए गए मैसेज के मुताबिक़ अपरिहार्य कारण से जेल विभाग – प्रहरी (कार्यपालिक) भर्ती परीक्षा – 2020 को स्थगित किया गया है, परीक्षा की नवीन तिथि एवं नए प्रवेश पत्र जारी किये जाएंगे।

एजेंसी ने पीईबी को 15 शहरों में बने 70 परीक्षा केंद्रों की सूची सौंपी थी। इन पर जेल प्रहरी परीक्षा 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक होनी थी। इसमें शामिल होने के लिए 3 लाख 7 हजार उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 282 पदों को भरा जाना था। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 जुलाई 2020 से शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त 2020 थी। जो कैंडिडेट्स 10वीं कक्षा पास थे वे इस पद के लिए अप्लाई कर सकते थे। इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम न हो तथा अधिकतम आयु 33 साल से अधिक न हो।

Leave a Comment

error: Content is protected !!