इटारसी। गुरुवार से गाड़ी संख्या 02061/02062 हबीबगंज-जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी स्पेशल (Janshatabdi special train) ट्रेन एलएचबी डिब्बों (LHB coaches) के साथ चलेगी। 02061 हबीबगंज- जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल 24 दिसंबर 2020 से हबीबगंज स्टेशन से तथा 02062 जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल 25 दिसंबर 2020 से जबलपुर स्टेशन से एलएचबी डिब्बों के रेक के साथ चलेगी। ट्रेन के स्टापेज जो हैं, वही रहेंगे। एलएचबी रेक की इस गाड़ी में 04 वातानुकूलित कुर्शीयान श्रेणी, 12 द्वितीय कुर्शीयान श्रेणी, 02एसएलआर/डी सहित कुल 18 डिब्बे रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि मेक इन इंडिया (Make in India) पहल के तहत तैयार किये गए एलएचबी डिब्बे पारंपरिक (आईसीएफ) डिब्बों की तुलना में काफी आरामदायक और अधिक सुरक्षित होते हैं। इनमें उच्च गति क्षमता होती है और वजन में हल्का होते हैं। इन कोचों की एन्टी क्लाइम्बिंग विशेषताएँ दुर्घटनाओं के दौरान उन्हें ढेर होने से रोकती हैं। इससे यात्रियों को नुकसान कम होने की संभावना रहती है। नए डिजाइन में तैयार किये गए यह कोच यात्रा का सुखद एहसास कराते हैं। पारंपरिक डिब्बों के स्थान पर एलएचबी डिब्बों से संचालित की जा रही है। इस वजह से पूर्व में पारंपरिक डिब्बों के लिए किए आरक्षण वाले यात्रियों को इस नए डिब्बों में समायोजित करने में आरक्षित सीटों/डिब्बों में बदलाव संभावित है। अत: इस संभावित बदलाव को ध्यान में रखते हुए पूर्व में आरक्षण कराने वाले यात्रियों से रेलवे ने अनुरोध किया है कि वह गाड़ी के निर्धारित प्रस्थान समय से पूर्व चार घंटे के अंतराल में अपने डिब्बों/सीटों की स्थिति को जानने के लिए ऑन लाइन अथवा पूछताछ केंद्र से संपर्क करें। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजा जा रहा है। अत: यात्रा से पूर्व अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस देख कर तदनुसार आने कोच/सीट पर पहुंचें।