- – हर हर महादेव से गूंज उठा नर्मदापुरम शहर
- – कावड़ यात्रा में सैकड़ों कावडिय़ा रहे मौजूद
नर्मदापुरम। शहर के जटाशंकर कावड़ यात्रा समिति की अध्यक्ष सुश्री राजो मालवीय के नेतृत्व में आज सेठानी घाट से प्रारंभ हुई जटाशंकर कावड़ यात्रा में सैकड़ों महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।
कावड़ यात्रा समिति के मीडिया प्रभारी राजेंद्र मालवीय ने बताया कि यह कावड़ यात्रा विगत 20 वर्षों से निकाली जा रही है। यह 21 वर्ष है। 9 जुलाई दिन रविवार को मां नर्मदा को 1100 सौ मीटर के चुनरी चढ़ाई गई। इसके बाद आज सेठानी घाट स्थित काले महादेव का जल अभिषेक कर यह कावड़ यात्रा जटाशंकर पचमढ़ी की ओर रवाना हुई।
यात्रा का नर्मदा पुरम शहर के चौक चौराहे पर स्वागत किया गया। इस यात्रा में सैकड़ों महिला एवं पुरुष कावडिय़ा मौजूद रहे। 17 जुलाई को पचमढ़ी जटाशंकर भगवान का जल अभिषेक कर इस यात्रा का समापन किया जाएगा। यात्रा में कावड़ यात्रा समिति के पंडित दिनेश तिवारी, गोविंद यादव, किशन मालवीय, बंटी, राजू आगोन एवं समस्त जटाशंकर कावड़ यात्रा समिति के सदस्य मौजूद रहे।