रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

रेलवे लाइन किनारे बनी झुग्गियों पर चला जेसीबी का पंजा

– एक सैंकड़ा अतिक्रमण सहमति से हटाये गये

भोपाल। रेलवे लाइन किनारे बनी झुग्गियों पर आज रेलवे  की टीम ने बुलडोजर चलवा दिया। इनके कारण लूप लाइन के निर्माण कार्य में बाधा आ रही थी। इस कार्य में जिला प्रशासन ने भी सहयोग किया।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से रामगंजमंडी (राजस्थान) को जोडऩे नई रेल लाइन का कार्य प्रगति पर है। किन्तु भोपाल से संत हिरदाराम नगर स्टेशन (Bhopal to Sant Hirdaram Nagar Station) के मध्य स्थित लगभग 100 अतिक्रमण की वजह से रेलवे लाइन के कार्य में बाधा उतपन्न हो रही थी।

इसके अलावा भोपाल से अप लाइन के साइड में 759 मीटर के लूप लाइन का निर्माण कार्य भी चल रहा है। लेकिन 347 झुग्गियों की वजह से लूप लाइन के निर्माण कार्य में बाधा आ रही थी। रेल प्रशासन ने फरवरी 2022 तक अतिक्रमणकारियों की पहचान कर ली थी एवं उनको नोटिस दे दिये  थे।

स्थानीय प्रशासन से संवाद करके मार्च 2022 से अतिक्रमणकारियों को हटाने की प्रक्रिया जारी थी। अत: सभी से सामजस्य कर आज 12 दिसंबर 2022 को अतिक्रमण हटाने का दिन निश्चित किया। इस अतिक्रमण को हटाने के लिये एक पोकलेन एवं 3 जेसीबी मशीन का उपयोग किया गया।

कलेक्टर, भोपाल ने एसडीएम बैरागढ़ को कार्यपालन मजिस्टेट नियुक्त किया था। अतिक्रमण हटाने स्थानीय पुलिस, रेल सुरक्षा बल  के 70 जवानों, जिसमें 14 महिलाओं ने भाग लिया। इसके साथ ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी भी सम्मिलित थे।

स्थानीय प्रशासन ने विस्थापितों के परिवार वालों के लिये करीब 4 एकड़़ का भूखंड उपलब्ध कराया एवं उनसे बातचीत करके विस्थापित परिवारों को बाहर जान राजी किया। अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया कल 13 दिसंबर 2022 को भी जारी रहेगी।  

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News