जुझारपुर में अज्ञात ने दो घंटे के भीतर उड़ाए लाखों के जेवर

Post by: Rohit Nage

  • – तकिये के अंदर पर्स में से निकाली चाबी और चोरी कर ली
  • – चोरी के बाद पुन: चाबी पर्स में रखी और अलमारी बंद की
  • – संदेह है कि चोर को रही होगी चाबी और पर्स की जानकारी

इटारसी। ग्राम जुझारपुर (Village Jujharpur) स्थित एक मकान से शुक्रवार की रात शाम 6 से रात 8 बजे के मध्य अज्ञात ने लाखों रुपए के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि पुलिस (Police) ने जेवरों की खरीद के वक्त की कीमत के अनुसार 90 हजार की चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

खास बात यह है कि चोर ने घर में तकिये के अंदर रखे पर्स में से चाबी निकालकर अलमारी का ताला खोलकर जेवरों पर हाथ साफ किया फिर पुन: अलमारी का ताला बंद कर चाबी पर्स में डाल तकिये में रख दी। जुझारपुर में चोर ने किसान भानू पटेल (Bhanu Patel) के घर में चोरी की है। घर मे तीन लोग थे, फरियादी भानू और उसके माता-पिता। पत्नी मायके में थी। भानू पटेल शुक्रवार की शाम के खेत से घर आया। फरियादी नहाने के बाद अपने माता-पिता के साथ नीचे वाले कमरे में बैठा था। इसी बीच शाम साढ़े छह से रात्रि साढ़े 8 बजे के भीतर उसके मकान में लाखों की चोरी हो गई।

चोर भी इतना समझदार था, जैसे उसे घर के विषय में पूरी जानकारी हो। क्योंकि चोर ऊपर के कमरे में पहुंचा, और तकिये में रखा पर्स निकाला, अलमारी (Almirah) का ताला चाबी से खोला फिर लॉकर का ताला खोला और जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। चोर ने चोरी करने के बाद अलमारी में ताला लगाकर चाबी पर्स में रखी और पुन: पर्स को तकिये में रख दिया। पथरोटा पुलिस (Pathrota Police) ने फरियादी भानू की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!