पुलिस, आबकारी और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही

Post by: Poonam Soni

3000 किलोग्राम महुआ लाहन और 55 लीटर कच्ची शराब जब्त

बनखेड़ी। पुलिस राजस्व और आबकारी विभाग की संयुक्त करीब साठ अधिकारी और कर्मचारियों टीम ने ग्राम फासीढाना, फतेहपुर के जंगल, पाठा के पास, आजन नदी किनारे छापामार कार्रवाई कर करीब 18 किलोमीटर क्षेत्र में दबिश देकर लगभग तीन हजार किलोग्राम महुआ लाहन और 55 लीटर कच्ची शराब जब्त की। जब्त माल की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बतायी जा रही है।
कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) के निर्देश, एसपी संतोष सिंह गौर (SP Santosh Singh Gaur) के मार्गदर्शन व जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी (District Excise Officer Abhishek Tiwari) के निर्देशन में आज राजस्व, पुलिस, और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब निर्माण के अड्डो पर कार्रवाई की। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि बनखेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम फासीढाना, फतेहपुर के जंगलों में, पाठा के पास, आजन नदी के किनारे लगभग 18  किलोमीटर के क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के निर्माण की खबर प्राप्त होने पर सामूहिक दबिश दी। कार्रवाई के दौरान 45 बोरियों में महुआ लाहन, 8 भट्टियों और 2 ड्रमों और 4 कुप्पों में लगभग 3000 किलोग्राम महुआ लाहन और 55 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 1,50,000 रूपये है।  आबकारी अधिनियम अंतर्गत कायम 3 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। कार्यवाही में थाना प्रभारी अनूप सिंह नैन, तहसीलदार राजीव कहार, आबकारी उप निरीक्षक नीलेश पवार, राहुल डावर उपनिरीक्षक, अयोध्या प्रसाद वर्मा ्रएएसआई, वरुण सिंह, उदल सिंह, राममोहन यादव, रविन्द्र कोरी, रागिनी वर्मा, प्रकाश आरक्षक, सुंदरसिंह आबकारी मुख्य आरक्षक, अभिषेक उइके, प्रवीण साहू, पटवारी, परमेश्वर, भगवान सिंह, संतोष, मलखान सिंह, अमोल सिंह, सैनिक हरिओम आदि का  योगदान रहा है।

 

 

Attachments area

 

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!