इटारसी। आज रविवार को सिंधु भवन (Sindhu Bhavan) में सयुंक्त व्यापार महासंगठन (United Trade Organization) के पदाधिकारियों की बैठक में नवनिर्वाचित विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) के सम्मान का निर्णय और दो पदों पर मनोनयन किया गया है। संगठन के उपाध्यक्ष पद पर अर्जुन गांधी (Arjun Gandhi) और कैशियर विक्रांत बड़कुल (Vikrant Badkul) को मनोनीत किया। यह भी तय किया कि सभी 34 वार्डों में पदाधिकारी नियुक्त किये जाएंगे।
बैठक में सभी सदस्यों से 100 वार्षिक शुल्क की सहमति हुई। सभी व्यापारियों के साथ 31 मार्च 24 को होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। बैठक में मुकेश जैन, हरीश अग्रवाल, धर्मदास मिहानी, कैलाश नवलानी, गोविंद बांगड़, अरविंद गोयल, मोहन मोरवानी, अंटू भाटिया, सत्येन्द्र जग्गी, अतहर खान, विक्रांत बड़कुल, सुधीर जैन, सोनू परियानी, ओम सोनी, गौरव फुलवानी, नंद लाल चेलानी, रमेश साहू, वासु खुरानी, जिम्मी गुरयानी, मोनू अग्रवाल, राजू सोनी आदि गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे।