पत्रकार देवेंद्र सोनी को मिलेगा अभा दादा माखनलाल चतुर्वेदी उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान

Post by: Rohit Nage

इटारसी। एक भारतीय आत्मा के नाम से विख्यात दादा माखनलाल चतुर्वेदी ने पत्रकारिता के नए मानक स्थापित किए। उनका व्यक्तित्व बहुआयामी था। वे एक साथ, कवि, पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी, अध्यापक और राजनेता की भूमिका में रहे और सभी के साथ न्याय भी किया।

जिला मीडिया प्रभारी अनवर मंसूरी ने बताया की मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ द्वारा अखिल भारतीय दादा माखनलाल चतुर्वेदी उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान समारोह 6 अगस्त दिन रविवार को खंडवा में रखा गया है। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा । इस समारोह में इटारसी से गत 45 वर्षों से प्रकाशित युवा प्रवर्तक के संपादक देवेन्द्र सोनी को भी शामिल किया गया है। ज्ञातव्य है कि खंडवा के जिस माणिक्य वाचनालय में यह आयोजन किया जा रहा है। वहीं 90 के दशक में दादा रामनारायण उपाध्याय ने युवा प्रवर्तक के खंडवा संस्करण का विमोचन किया था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!