इटारसी। वृंदावन गार्डन में राष्ट्रप्रेम व आध्यात्मिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक काव्य निशा आयोजित की गई। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक देवी हेमलता शास्त्री तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) की गरिमाममय उपस्थिति में हुए आयोजन में विनोद कुशवाहा (Vinod Kushwaha) के संपादन में प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका ‘अनाहत का ‘जीवन दर्शन विशेषांक भी देवी हेमलता शास्त्री को भेंट किया।
कार्यक्रम में दिनेश द्विवेदी, डॉ श्रीराम निवारिया, रामकिशोर नाविक, विनोद कुशवाहा, सुधांशु मिश्र, आलोक शुक्ल सहित दीपाली शर्मा, आशा पवार, ममता वाजपेयी, प्रमिला किरण आदि की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। काव्य निशा का संयोजन तथा संचालन चन्द्रकान्त अग्रवाल ने एवं आभार प्रदर्शन जसबीर छाबड़ा ने किया। इस आयोजन में डॉ. पी. डी. अग्रवाल, डॉ साहू, प्रमोद पगारे, शैलेष जैन, गिरीश पटेल, जगदीश मालवीय, जयकिशोर चौधरी, शरद गुप्ता, संजय शिल्पी, राहुल चौरे सहित सुरभि नामदेव विशेष रूप से उपस्थित थे।
काव्य निशा में “अनाहत” का ‘जीवन दर्शन विशेषांक’ भेंट

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
