इटारसी। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग (Directorate of Sports and Youth Welfare Department) ने 26 से 31 अगस्त 2024 तक फिट इंडिया (Fit India) के तहत खेल सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत सभी विकासखंड स्तर पर लगभग दो खेलों का आयोजन करना है। इस आयोजन के तहत खेल एवं युवा कल्याण विभाग केसला ने ग्राम पंचायत के बालिका छात्रावास में बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता एवं लंगडी और वॉक रेस (Walk Race) का आयोजन किया।
प्रतियोगिता में लगभग 90 बालिकाओं ने भाग लिया। ब्लॉक खेल समन्वयक आरती शर्मा (Block Sports Coordinator Aarti Sharma) ने बताया कबड्डी में चार टीमों ने भाग लिया जिसमें देवी अहिल्या (Devi Ahilya), दुर्गावती (Durgavati), लक्ष्मीबाई (Laxmibai) एवं सावित्री फुले (Savitri Phule) के बीच मैच हुए। कबड्डी में फाइनल मैच लक्ष्मीबाई एवं सावित्री फुले के बीच हुआ जिसमें लक्ष्मी बाई विजेता रही। बेस्ट रेडर मुस्कान एवं बेस्ट कैचर प्रतिभा कुमरे को मिला।
लंगड़ी के प्रथम ग्रुप में अंशिका एवं सोनिया की जोड़ी प्रथम रही। द्वितीय हर्षिता एवं वियांशा रही वहीं दूसरे ग्रुप में प्रियंका एवं पालक की जोड़ी प्रथम रही और द्वितीय अनमोल एवं साक्षी की जोड़ी रही। वॉक रेस में अंशिका प्रथम एवं त्रिवेणी द्वितीय रही। सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए इस अवसर पर व्हीपी दीक्षित (VP Dixit), कमला (Kamla), दीपा (Deepa), राष्ट्रीय रेफरी नीलेश यादव (National Referee Nilesh Yadav), अखिलेश ( Akhilesh), प्रकाश शर्मा (Prakash Sharma) सहित दर्शक उपस्थित रहे।