इटारसी। खेड़ा में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का 2 जून से शुभारंभ हो गया है। कथा 8 जून तक चलेगी।
कथा के पहले दिन इटारसी कृषि उपज मंडी प्रांगण स्थित देवी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गयी हो जो हाईवे होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। रास्ते में नागरिकों ने स्वागत और पूजा अर्चना की।
मुख्य यजमान श्रीमती सुनीता राकेश यादव, नेहरू यादव सहित महेंद्र यादव, और व्यवसायी सत्यम अग्रवाल ने भी श्रीमद् भागवत कथा पुराण को शिरोधार्य कर कथा स्थल तक लाये। विधि विधान से स्थापना पूजा अर्चना के साथ आचार्य प नरेंद्र शास्त्री के श्रीमुख से पहले दिन की संगीतमयी कथा उपस्थित श्रोताओं ने सुनी।