Kanpur Test : बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर सिमटी

Post by: Rohit Nage

Kanpur Test: Bangladesh's first innings ended at 233 runs.
  • मोमिनुल हक का नाबाद शतक, बुमराह ने झटके 3 विकेट

कानपुर, 30 सितंबर (हि.स.)। यहां ग्रीन पार्क में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच के बाद आज बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर सिमट गई। मोमिनुल हक ने नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए 107 रन बनाए। जवाबी पारी में भारत ने तेजी से खेलते हुए 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिये हैं।

तीन दिन बाद आज सुबह कानपुर में आखिरकार सूर्य देवता के दर्शन हुए। बांग्लादेश ने अपने स्कोर 3 विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरु किया। हालांकि बांग्लादेशी टीम अपने स्कोर में केवल 5 रन ही जोड़ पाई थी, तभी बुमराह ने मुश्फिकुर रहीम (11) को बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। इसके बाद 148 के स्कोर पर सिराज की गेंद पर रोहित शर्मा ने बेहतरीन कैच लेकर लिटन दास को चलता किया। लिटन ने 13 रन बनाए। अनुभवी शाकिब भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल 9 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने।

नियमित अंतराल पर गिर रहे विकेटों के बीच मोमिनुल ने अपना शतक पूरा किया। 224 के कुल स्कोर पर मेहदी हसन मिराज (20) को बुमराह ने पवेलियन भेजा। इसके बाद बांग्लादेश के बाकी बचे 3 विकेट 9 रन पर गिर गए और पूरी टीम 233 रनों पर सिमट गई। मोमिनुल 107 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने 2-2 व रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया। जवाबी पारी में भारत ने तेजी से खेलते हुए 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिये हैं।

error: Content is protected !!