इटारसी। लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 (Ladli Laxmi Yojana 2.0) का शुभारंभ कार्यक्रम बूढ़ी माता मंदिर प्रांगण (Budhi Mata Mandir Courtyard) में रखा गया जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती पूजन (Saraswati Pujan) किया। इस दौरान कन्या पूजन विधि विधान से किया। कार्यक्रम में क्षेत्र की लाडली लक्ष्मी एवं उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने जब प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मीयों को प्रदेश के सभी शासकीय औऱ निजी महाविद्यालय जाहे वो इंजीनियरिंग (Engineering) का हो या मेडिकल (Medical), कोई फीस नहीं लगेगी। इस अवसर पर जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, प्रदेश सह संयोजक विधि प्रकोष्ठ पंकज चौरे, विधायक प्रतिनिधि दीपक अठौत्रा, नगर मंत्री श्रीमती विधि पचौरी, पूर्व पार्षद श्रीमती मधु बड़कुर, आशीष मालवीय, मनोज बड़कुर, प्रशांत चौरे और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं नागरिक उपस्थित रहे।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत किया कन्यापूजन


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
