इटारसी। श्री हनुमान धाम मंदिर (Shri Hanuman Dham Temple) ओव्हरब्रिज (Overbridge) में जन्माष्टमी के अवसर पर चल रही भागवत कथा (Bhagwat Katha) का आयोजन हो रहा है। इस अवसर कान्यकुब्ज ब्राह्मण महिला मंडल (Kanyakubj Brahmin Mahila Mandal) द्वारा पंडित नरेन्द्र तिवारी (Pandit Narendra Tiwari) का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में कान्यकुब्ज ब्राह्मण महिला मंडल से संयोजक इंद्रा तिवारी, सचिव अनिता तिवारी, शिखा पांडे, साधना मिश्रा, रेखा मिश्रा, कीर्ति दुबे, साधना शुक्ला, निधि दीक्षित, मंजुला तिवारी आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।








