कविता: सिंदूरी सांझ का सूरज तुम्हारे ख्याल

Post by: Poonam Soni

सिंदूरी सांझ का सूरज तुम्हारे ख्याल।
दिल में अंगड़ाई लेते हैं तुम्हारे ख्याल।।

क्षितिज पर मिलते जमीं और आसमां,
सांसों में समाते हैं तुम्हारे ख्याल।

अटारी पर रोशन होता दिया तो देखिए
दर पर दस्तक देते हैं तुम्हारे ख्याल।

फलक पर झिलमिलाता आलम है
ख़्वाब में रवां होते हैं तुम्हारे ख्याल।

1610858176076

 अदिति टंडन(Aditi Tandan)
आगरा 

Leave a Comment

error: Content is protected !!