रितेश राठौर, केसला। आज जनपद पंचायत मुख्यालय केसला में सैफ इंटरनेट दिवस पर साइबर सुरक्षा अभियान के अंतर्गत थाना केसला के माध्यम से साइबर जागरूकता का कार्यक्रम किया। इस दौरान लोगों को जानकारी दी गई कि आजकल बदमाश नई-नई तकनीकी (टेक्नोलॉजी) से लोगों को ठग रहे हैं।
व्हाट्सएप फेसबुक पर लिंक भेज कर, फोन कॉल लगाकर, लालच देकर ठगी का काम कर रहे हैं, लालच में नहीं आएं, अनजाने नंबर से फोन आए तो सावधानी बरतें, वह इस तरीके से बात करते हैं जैसे कि आपके परिजन बोल रहा हूं, कभी ऑफिसर बन जाते हैं तो कभी अधिकारी बनकर बात करते हैं, सावधानी रखें और इन चीजों से बचें।
इस अवसर पर केसला थाना प्रभारी श्रीनाथ झरवड़े, राजस्व निरीक्षक मदन सिंह बारस्कर, जनप्रतिनिधि फागराम, भूतपूर्व सरपंच समर सिंह, सचिव सुमेर सिंह और गांवों से आए सरपंच, सचिव एवं आमजन लोग किशोरी लाल, अजय बारस्कर, शिवम वर्मा, गंगाराम डिंडोरी, रूप सिंह डिंडोरी, शंकर बारस्कर, श्रीपाल बरसे, ईश्वरदास पवार, रूप सिंह नागल, हरिराम धुर्वे, कालीचरण, रामदास भोसारे, अशोक, गुलाब सिंह, जमुना बाई बारस्कर, राम सिंह, सुखराम धुर्वे, लाल सिंह मुन्नालाल आदि लोग उपस्थित थे।