ओवरब्रिज पर गड्ढे भरने के नाम पर हो रही खानापूर्ति

ओवरब्रिज पर गड्ढे भरने के नाम पर हो रही खानापूर्ति

इटारसी। ओवरब्रिज पर बारिश में बन आये गड्ढों को भरने में लीपापोती का काम चल रहा है। यहां मेंटेनेंस के नाम पर खानापूर्ति हो रही है और एक बार पानी गिरने पर फिर गड्ढा हो जाएगा। ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने इस कार्य पर सवाल उठाये हैं।

मध्यप्रदेश कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव और ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्रपाल सिंह भाटिया ने कहा कि इसमें सीमेंट की मात्रा बहुत कम है, रेत भरपूर डाली गयी है। उन्होंने स्वयं इस पर काम के दौरान आपत्ति ली थी। उस दौरान वहां मौजूद ठेकेदार और मजदूरों को कहा कि सीमेंट कम डाल रहे हो, घटिया मेंटेनेंस कर रहे हो, थोड़ी ही देर के पानी में यह बह जाएगा। लेकिन, किसी ने उनकी नहीं सुनी।

श्री भाटिया ने कहा कि पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट की मिलीभगत से लाखों रुपए के बिल बन रहे हैं और घटिया मेंटेनेस हो रहा है। उन्होंने शासन से इसकी जांच की मांग की है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: