---Advertisement---
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर बड़ी खबर 2022

By
On:
Follow Us

कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर बड़ी खबर, राजू श्रीवास्तव का जन्म और परिवार, राजू श्रीवास्‍तव विवाह, राजू श्रीवास्तव प्रारंभिक जीवन,  राजू श्रीवास्तव का करियर, राजू श्रीवास्तव राजनितिक करियर, किन-किन धारावाहिकों और फिल्‍मों मे काम किया जाने सम्‍पूर्ण जानकारी

राजू श्रीवास्तव की हेल्‍थ (Raju Srivastava’s health)

राजू श्रीवास्तव

कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को दिल्‍ली नेताओं से मिलने के लिए गये थे जहा उन्‍हें एक होटल के जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान उन्‍हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और गिर पड़े। तभी उन्हें ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) अस्पताल ले जाया गया। तब से राजू श्रीवास्तव अस्पताल में भर्ती हैं और उन्‍हें अभी तक होश नहीं आया है और फिलहाल उनकी हालत चिंता जनक है।

डॉक्टर्स की टीम उन्हें होश में लाने की कोशिश कर रही है राजू श्रीवास्तव की पहले भी दो बार हार्ट की एन्जीओप्लास्टी हो चुकी है। हार्ट की परेशानी को लेकर पहली बार उन्हें 10 वर्ष पहले मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में  कराया था और दूसरी बार 7 वर्ष पहले मुंबई के लीलावती अस्पताल में हार्ट की परेशानी को लेकर भर्ती कराया था।

राजू श्रीवास्तव का जन्म और परिवार (Raju Srivastava’s Birth and Family)

राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तरप्रदेश राज्य के कानपुर किदवई नगर में 25 दिसम्बर 1963 को हुआ था। इनके पिताजी का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव था जो कि एक कवि, लेखक और कानपुर कलेक्ट्रेट से रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी थे। इनकी मां का नाम सरस्वती श्रीवास्तव था। यह छह भाई और एक बहन में सबसे बड़े है। इनके सबसे छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव भी एक कॉमेडियन ही है। राजू श्रीवास्‍तव को बचपन से ही एक कॉमेडी करने का बहुत शौक था और वह कॉमेडियन ही बनना चाहता थें।

राजू श्रीवास्‍तव विवाह (Raju Srivastava Marriage)

राजू श्रीवास्‍तव का विवाह 1 जुलाई 1993  को लखनउ मे रहने वाली शिखा के साथ हुआ जिनसे इनके दो बच्चे है। बेटा का नाम आयुष्मान हैं और बेटी का नाम अंतरा हैं।

राजू श्रीवास्तव प्रारंभिक जीवन (Raju Srivastava Early Life)

राजू श्रीवास्तव

परिवारिक आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण राजू श्रीवास्‍तव को बचपन से ही काफी संर्घष करना पडा। राजू बचपन में ही  स्थानीय लोगो को अपनी कॉमेडी से हंसाया करते थे। वह ज्‍यादातार कॉमेडी राज नेताओं को निशाना बनाते थे। यह एक ऐसे कॉमेडियन हैं जो बात करते करते किसी भी टॉपिक पर कॉमेडी कर सकते हैं। यह वर्ष 1993 में अपने घर वालों को बिना बताए मुंबई और वहा जाकर कॉमेडी की दुनिया में कदम रखते हुए अपने करियर की शुरूआत की थी।

राजू श्रीवास्तव का करियर (Career of Raju Srivastava)

राजू श्रीवास्तव

  • राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1993 में घर से बिना बताये जा कर की थी इसके बाद इन्‍होनें भारत और विदेशों में कई स्टेज शो पर कॉमेडी की और कई बड़े बड़े शो किये।
  • यह कॉमेडी के अलावा अमिताभ बच्‍चन की आवाज की काफी भी किया करते है जिससे इन्होने कई विज्ञापनों में अमिताभ की आवाज मे बात की हैं।
  • इन्‍होंने फ़िल्मी दुनिया में पहला कदम फिल्‍म तेजाब मे 1988 में में रखा इसके बाद लगातार राजू ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।
  • यह ”मज़ाक मज़ाक में ”उर्फ ​​‘द इंडियन मज़ाक लीग‘ नामक एक शो में भी दिखाई दिए । यह एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो था जो लाइफ ओके पर प्रसारित होता था । लोकप्रिय क्रिकेटर हरभजन सिंह और शोएब अख्तर शो के जज थे।
  • राजू ने स्टार वन पर आने वाले टैलेंट शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के साथ स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा और सेकंड रनर अप बने।
  • यह बिग बॉस सीज़न 3 का भी हिस्सा रहे हैं इसके बाद कॉमेडी शो कॉमेडी का महा मुकाबला में भाग लिया और वर्ष 2013 में अपनी पत्नी शिखा के साथ नच बलिए सीजन 6 में भाग लिया इसके बाद कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में भी नजर आये हैं
  • यह ​दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला सीरियल शक्तिमान मे भी इन्‍होने काम किया हैं यह सीरियल 1998 से लेकर 2005 तक चला था।
  • यह कॉमेडी की दुनिया में एक जाना माने कॉमेडियन है। उन्होंने भारतीय स्टेज शो के साथ-साथ विदेशों में भी प्रदर्शन किया है।

राजू श्रीवास्‍तव ने इन धारावाहिकों और फिल्‍मों मे किया हैं काम (Raju Srivastava has worked in these serials and films)

धारावाहिक (serial)

  • शक्तिमान
  • बिगबॉस
  • कॉमेडी का महा मुकाबला
  • कॉमेडी सर्कस
  • कॉमेडी नाइट्स विद कपिल

फिल्‍म (Movi) 

  • तेज़ाब
  • बाज़ीगर
  • आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया
  • वाह तेरा क्या कहना
  • मैं प्रेम की दीवानी हूँ
  • बिग ब्रदर
  • फिर हेरा फेरी
  • बॉम्बे टू गोवा
  • भावनाओ को समझो

राजू श्रीवास्तव की कमाई (Raju Srivastava Earning)

राजू श्रीवास्तव की कमाई का मुख्य जरिया कॉमेडी है। उन्होंने कई स्टेज शो, टीवी शो के अलावा फिल्मों में भी काम किया है। राजू श्रीवास्तव ने ऑडियो कैसेट और वीडियो सीडी की एक सीरीज भी लॉन्च की है। इनकी कुल संपत्ति लगभग 15 से 20 करोड़ रूपये के मालिक हैं।

राजू श्रीवास्तव राजनितिक करियर (Raju Srivastava Political Career)

राजू श्रीवास्तव कॉमेडी के साथ-साथ राजनीति से भी जुडें हैं। इन्होंने वर्ष 2014 में समाजवादी पार्टी से कानपुर की लोकसभा सीट से टिकट मिला लेकिन इन्‍होंने 11 मार्च 2014 को यह कहते हुए टिकट वापिस कर दिया कि पार्टी की स्थानीय इकाइयों से समर्थन प्राप्त नही हुआ। इसके बाद यह 19 मार्च 2014 को बीजेपी में शामिल हो गए और उत्तर प्रदेश फिल्म डेवलपमेंट कौंसिल के चेयरमैन बने।

यह भी पढें : द्रौपदी मुर्मू जीवन परिचय 

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.