- मालवीयगंज में मालवीय परिवार ने किया श्याम कीर्तन का आयोजन
- सैंकड़ों भक्तों ने देर रात तक लिया कीर्तन का आनंद, प्रसाद वितरण किया
इटारसी। सोमवार की रात को मालवीयगंज (Malviyaganj) में मालवीय परिवार ने श्याम कीर्तन का आयोजन किया। इस विशेष अवसर पर दरबार सेवा आचार्य पंडित मयंक दुबे (Acharya Pandit Mayank Dubey), अंकित राठौर (Ankit Rathore) ने की। बाबा श्याम (Baba Shyam) की ज्योत प्रज्वलित की और पुष्पों से बाबा श्याम के शीश का श्रृंगार किया। कार्यक्रम स्थल पर सुगंधित इत्र भी अर्पित किया गया।
श्याम कीर्तन में भजनों का आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें ‘हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा,’ ‘लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा,’ और ‘गणेश वंदना’ जैसे भजनों की प्रस्तुति शामिल थी। श्याम कीर्तन में बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी, मातृशक्ति, युवा, बुजुर्ग, और बच्चे अंत तक उपस्थित रहे।
आयोजक पुनीत राज मालवीय (Punit Raj Malviya), पुष्कर राज मालवीय (Pushkar Raj Malviya) और विश्वराज मालवीय (Vishwaraj Malviya) ने बताया कि कीर्तन ग्रुप संचालक भानू राठौर सुखतवा (Bhanu Rathore Sukhatwa) ने देर रात तक भजनों से भक्तों को भक्ति में सराबोर करके रखा। पार्षद कन्हैयालाल मिहानी ने बाबा की ज्योत के दर्शन किये और मालवीय परिवार को धार्मिक आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
श्री किशन म्यूजिक ग्रुप के कलाकार उमेश कुशवाह, किशन कुशवाह, विशाल, भजन गायक पूनम खातरकर सारणी, सतीश बाथम खंडवा तथा सीताराम मायावी इटारसी थे।