सिवनी मालवा। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ (Rashtiya Kisan Mazdoor Sangh ) के तत्वावधान में आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन (Protest) कर एसडीएम (SDM) को ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री से स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने, सी 2+ के आधार पर किसानों को लागत के आधार पर ले डेढ़ गुना लाभकारी मूल्य देने, सरकार कृषि अध्यादेशों में किसानों की समस्त प्रकार की उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की गारंटी प्रदान करे, यह मांग की गई।
संगठन ने किसानों की राहत राशि, बीमा राशि शीघ्र देने, 2018-19 और 2019-20 का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) लाभ जल्द मिले, किसानों को सहकारी समितियों से पर्याप्त खाद मिले, कृषि कार्य हेतु निर्धारित वोल्टेज पर 10 घंटे सप्लाई, बिल वसूली के नाम पर कुर्की रोकी जाए ताकि किसान अपनी फसल बेचकर बकाया बिलों का भुगतान कर सके। जले हुए ट्रांसफार्मर शीघ्र बदलें, ऑयल के नाम पर अनावश्यक परेशान न करें, बिजली चोरी के झूठे केस न बनायें, कृषि पंपों की क्षमता वृद्धि तत्काल प्रभाव से बंद हो, जिले में स्वीकृत सभी गौशाला शीघ्र बनें ताकि फसल को आवारा पशु नुकसान न करें, जंगली जानवरों हुए फसल नुकसान का मुआवजा मिले, नहरों को अंतिम छोर तक सीमेंटीकरण करायें, नहरों से अतिक्रमण हटे, खेतों में जाने वाले गोहो का सीमांकन कर मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत पक्की सड़क बने ताकि किसानों के खेतों में हार्वेस्टर आसानी से पहुंच सके। बिजली विभाग के जेई से बिजली की समस्या आगामी तीन दिवस में निबटाने की बात की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश गौर, जिला युवा सेना अध्यक्ष दिनेश मीणा, प्रवक्ता गणेश गौर, ब्लॉक अध्यक्ष कपिल पटेल, नगर अध्यक्ष शिव रघुवंशी,ब्लॉक संयोजक जयप्रकाश रघुवंशी, अजय रघुवंशी, दिनेश गौर, तहसील डोलरिया अध्यक्ष सुधीर गौर, राजकुमार, देवेंद्र, सुशील, गणेश, कमलेश गौर, निराल लौवंशी, आनंद पटेल, राहुल सिरोही, धर्मेंद्र गौर, विजय मालवीय आदि उपस्थित रहे।