इटारसी। कोरोनाकाल के कठिन दिनों के साथ करीब ढाई वर्ष का लंबा इंतजार करने के बाद कल शनिवार को नयी नगर सरकार का गठन हो जाएगा। पिछली परिषद का कार्यकाल 9 जनवरी 2020 को पूर्ण हुआ था। नयी सरकार के गठन के लिए नगर पालिका में तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं तो कांग्रेस और भाजपा अपनी-अपनी रणनीति में व्यस्त हैं। भाजपा के पर्यवेक्षक रघुनंदन शर्मा इटारसी में भाजपा के सभी निर्वाचित 20 पार्षदों से मुलाकात करने आये हैं।
शनिवार की शाम 5 बजे तक नयी सरकार आकार ले लेगी। नगर के नवनिर्वाचित 34 पार्षद नयी सरकार के मुखिया नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन करेंगे। इसी के साथ अपील समिति के दो सदस्यों का भी निर्वाचन होगा। यह सारी प्रक्रिया शनिवार की शाम 5 बजे तक पूरी कर ली जाएगी। नगर पालिका के सभागृह में इसकी जोरदार तैयारी चल रही है।
नयी परिषद के लिए सुविधायुक्त सभागृह
नयी परिषद आकार लेगी तो उसके लिए सुविधायुक्त सभागृह मिलेगा। लगभग दो परिषद का कार्यकाल पूर्ण होने के बावजूद सभागृह में आधुनिकीकरण का काम शेष था, जो प्रशासनिक पीरियड में पूरा किया गया। अब सभागृह में सुविधायुक्त चेयर, हर पार्षद की कुर्सी के सामने बात रखने के लिए माइक, खिड़कियां कांच से बंद, पर्दे और पूरा सभागृह वातानुकूलित बनाया गया है।
निर्वाचन की मिनट टू मिनट जानकारी
- – मतदाता सूची का प्रकाशन सुबह 10:30 बजे
- – पार्षदों की उपस्थिति 10:30 से 10:45 तक
- – अध्यक्ष का नामांकन 10:45 से 11:15 तक
- – नामांकन की समीक्षा प्रकाशन 11:15 से 11:30 तक
- – नाम वापसी 11:30 से 11:45 तक
- – मतपत्र/मतदान की तैयारी 11:45 से 12:00 तक
- – अध्यक्ष का मतदान दोपहर 12:00 से 12:30 तक
- – मतगणना/परिणाम 12:30 से 1:30 तक
उपाध्यक्ष की जानकारी
- – उपाध्यक्ष का नामांकन दोपहर 2:15 से 2:45 तक
- – नामांकन समीक्षा/प्रकाशन 2:45 से 3:00 तक
- – नाम वापसी दोपहर 3-00 से 3:15 तक
- – मतपत्र मतदान की तैयारी 3:15 से 3:30 तक
- – मतदान दोपहर 3:30 से 4: 00 तक
- – परिणाम की घोषणा शाम 4-00 बजे
अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन
- – दोनों सदस्यों का निर्वाचन शाम 4:30 से 5:00 तक