होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस ने नगर के दो स्थानों से अवैध शराब जब्त (Illegal liquor confiscated) कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एक स्थान से 25 और दूसरे स्थान से 26 पाव देसी शराब जब्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दशहरा मैदान डीपी के पीछे होशंगाबाद से सुमित पिता कमल मालवी 22 वर्ष, निवासी संजय नगर के कब्जे से 25 पाव देसी मदिरा जब्त की। जब्त मदिरा की कीमत 1250 रुपए बतायी जा रही है। इसी तरह से सब्जी मंडी कोठी बाजार से नयन पिता कमलेश विनोदिया 25 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके पास से 26 पाव देसी मदिरा जब्त की जिसकी कीमत 1300 रुपए बतायी जा रही है।