नहीं रहे श्रमिक नेता हरिवल्लभ सोनी

Poonam Soni

इटारसी। भारतीय मजदूर संघ (Indian labor union) के नेता और शहर में धार्मिक कार्यक्रमों में अपने भजनो के माध्यम से पहचान कायम करने वाले हरिवल्लभ सोनी (Harivallabh Soni) का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया। नंदकिशोर सोनी एवं गिरिराज सोनी के पिता, छवि सोनी के दादा हरि वल्लभ सोनी ने स्थानीय निजी चिकित्सालय (Local private hospital) में अंतिम सांस ली। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। आपातकाल के दौरान पूरे देश के एक ही परिवार में तीन भाई थे जो जेल में निरूद्ध किए गए थे। भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी के रूप में हरिवल्लभ सोनी ने मजदूरों के हित में निरंतर कार्य किया। रेल डाक सेवा (Railway mail service) एवं ऑर्डनेंस फैक्ट्री (Ordinance factory) इटारसी में उन्होंने मजदूर संघ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। वे पूर्व विधायक नर्मदा प्रसाद सोनी सुक्कू भैया, स्व. बृजमोहन सोनी शिक्षक, स्व. गोपाल सोनी कलाकार एवं स्व. प्रकाश बल्लभ सोनी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के सगे भाई थे। वे श्री द्वारकाधीश राम जानकी मंदिर समिति के उपाध्यक्ष रहे एवं संस्कृत महाविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य रहे। उन्होंने मजदूरों के हित में जो कार्य किए वह तो याद किए ही जाएंगे लेकिन वैष्णव पुष्टि मार्गीय स्व. हरि वल्लभ सोनी श्री द्वारकाधीश मंदिर के छप्पन भोग में गिरिराज पूजन में जो भजनों की प्रस्तुति करते थे वह सदैव याद रखी जाएगी। इतना ही नहीं सुक्कू भैया के पुराने चावल लाइन के मकान में प्रतिवर्ष होने वाले अन्नकूट महोत्सव में उनके द्वारा गाए जाने वाले भजन आज भी कानों में गूंजते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!