शिक्षक बनकर सेवा करना चाहती है मेहरागांव की लाडली लक्ष्मी

Post by: Poonam Soni

इटारसी/होशंगाबाद। समीपस्थ ग्राम मेहरागांव की लाड़ली लक्ष्मी शिक्षक बनकर सेवा करना चाहती है। गांव की प्रज्ञा सोनिया मप्र सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) का लाभ लेकर शिक्षा हासिल कर रही है और उसका सपना है कि वह शिक्षक बनकर सेवा करे।
ग्राम मेहरागांव के किशोर एवं सीमा सोनिया की पुत्री प्रज्ञा सोनिया ने कहा कि वह शिक्षक बनकर बच्चों को शिक्षा देकर अपने सपने को पूरा करना चाहती हैं। प्रज्ञा को जुलाई 2006 में मेहरागांव के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में योजना के अंतर्गत पंजीकृत किया था। कक्षा छठवीं में प्रवेश लेते समय 2000 हजार रुपए, कक्षा 9 वी में प्रवेश लेते समय 4000, कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने पर 6000 रुपए की राशि लाड़ली लक्ष्मी छात्रवृत्ति योजना में प्रदान की गई है। प्रज्ञा के माता-पिता आर्थिक रूप से कमजोर हैं, ऐसे में प्रज्ञा की शिक्षा से संबंधित जो भी व्यय थे, वह इस छात्रवृत्ति की राशि से पूरे हो सके।
प्रज्ञा ने बताया कि छात्रवृत्ति की राशि का उपयोग विभिन्न शिक्षा से संबंधित किताबें एवं अन्य सामग्री खरीदने में किया है। उनकी रूचि शिक्षा सेवा में है तथा वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद शिक्षा विभाग में जाना चाहती हैं और समाज की सेवा करना चाहती हैं। प्रज्ञा बताती हैं कि मेरी पढ़ाई में लाड़ली लक्ष्मी योजना से मिलने वाली छात्रवृत्ति का बहुत बड़ा योगदान रहा है। प्रज्ञा ने अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दिया है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!