होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय श्री लालजी टंडन (Former Governor Lalji Tandon) की अस्थियाँ आज विधि-विधान के साथ होशंगाबाद में सेठानी घाट (Maa Narmada Ghaat) पर पुण्य – सलिला माँ नर्मदा में प्रवाहित कर दी गयी। माँ नर्मदा में अस्थियों को श्री टंडन के निज सचिव रहे संजय चौधरी और श्री टंडन के परिजनो ने प्रवाहित किया।
इस मौके पर विधायक सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, MLA Hoshanagbad), विजयपाल सिंह (VIJAYPAL SINGH), पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा (Girija shankar Sharma), अखिलेश खंडेलवाल (Akhilesh Khandelwal), श्रीमती माया नारोलिया, सुश्री राजो मालवीय, एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।