शाहपुर में कक्षा 7वीं, 8वीं एवं 11वीं में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन जमा करें
बैतूल। मध्यप्रदेश शासन आदिम जाति कल्याण विभाग(Government Tribal Welfare Department) अंतर्गत मप्र स्पेशल एंड रेजिडेंशियल एकेडमी(Special and Residential Academy) सोसायटी भोपाल द्वारा जिले के शाहपुर में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय(Eklavya Adarsh awashiya vidhalay) में सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 7वीं, 8वीं एवं 11वीं में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 19 अगस्त है। इसमें अनुसूचित जनजाति, आदिवासी वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाना है।
यह सुविधाएं दी जाएगीं
प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शाहपुर ने बताया कि इस विद्यालय में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई पाठ्यक्रम से शिक्षण व्यवस्थाए निरूशुल्क, आवास, भोजन, पाठ्यपुस्तकें, लेखन सामग्री, गणवेश एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है।
यह है प्रवेश प्रक्रिया की शर्तें
इस विद्यालय में प्रवेश हेतु छात्र-छात्राओं को मध्यप्रदेश का निवासी होना चाहिए तथा सत्र 2019.20 की पिछली कक्षा में ए ग्रेड या 60 प्रतिशत् से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थी ही प्रवेश के पात्र हैं। जो भी छात्रध्छात्राएं इस विद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं वे दी गई लिंक http://forms.gle/GYWYYzmkSa9ipqJ38 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त 2020 तक कर सकते हैं। विद्यार्थियों को प्रवेश सोसायटी के नियम एवं निर्देशानुसार रिक्त सीटों के विरूद्ध दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय प्राचार्य एकलव्य आवासीय विद्यालय शाहपुर में संपर्क करें या मोबाइल नंबर 9425381632 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।