गांधी जयंती पर गोठी धर्मशाला में व्याख्यान, तबला, बांसुरी वादन

गांधी जयंती पर गोठी धर्मशाला में व्याख्यान, तबला, बांसुरी वादन

इटारसी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) के जन्म दिन पर 2 अक्टूबर दिन रविवार को प्रात:11 बजे सेठ लख्मीचंद गोठी ( Seth Lakhmichand Gothi) परिवार द्वारा गोठी धर्मशाला (Gothi Dharamshala) में गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
संयोजक सुधीर गोठी ने बताया कि अतिथिगणों द्वारा, बापू प्रवास स्मृति कक्ष (Bapu Pravas Memorial Cell) में स्थापित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम आरंभ होगा। मुख्य वक्ता पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन दीपिका सूरी (Inspector General of Police Narmadapuram Zone Deepika Suri) आईपीएस का गांधी दर्शन वर्तमान संदर्भ पर व्याख्यान होगा।
मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (former Assembly Speaker and MLA Dr Sitasaran Sharma), अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Choure), विशेष अतिथि पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई (former Minister Vijay Dubey Kaku Bhai), पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद शुक्ला (former MLA Ambika Prasad Shukla) रहेंगे।
इस अवसर पर तबला वादक बाल कलाकार घनश्याम चौधरी का तबला वादन एवं संगीत निर्देशक व बांसुरी वादक सज्जन लोहिया का वांसुरी वादन भी होगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!