रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सुनी जनसमस्याएं

इटारसी/नर्मदापुरम। हुजूर पिछले दिनों हुई भारी वर्षा के कारण मकान की दीवार गिर गयी और अनाज सहित घर की सामग्री भी पूरी तरह से खराब हो गयी है। मुझे मदद दिलायी जाए। यह पीड़ा बताते हुए आज कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के समक्ष ग्राम सोनतलाई के रहने वाले मोहनलाल एवं यशोदाबाई ने सहयोग की गुहार लगायी।

कलेक्टर ने इटारसी तहसीलदार (Itarsi Tehsildar) को पूरे प्रकरण की जांच कर कर आरबीसी के तहत त्वरित सहायता के निर्देश दिये। इस दौरान जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam), एडीएम मनोज सिंह ठाकुर (ADM Manoj Singh Thakur) सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद हैं।

आज जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह (Collector Shri Singh) ने 30 से अधिक आवेदनों पर सुनवाई की। नर्मदापुरम की रसूलिया निवासी विनीता यादव ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) अंतर्गत आवेदन दिया था, किंतु आईएफएससी कोड (IFSC Code) गलत होने के कारण उन्हें सम्मान निधि प्राप्त नहीं हो पा रही, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह (Collector Shri Singh) ने तहसीलदार (Tehsildar ) नर्मदापुरम को शीघ्र प्रकरण का निराकरण के निर्देश दिए।

पुत्रियों को नहीं दे रहे टीसी

जनसुनवाई में पुरानी इटारसी के करण सिंह धुर्वे ने बताया कि  शिशु विद्या निकेतन विद्यालय इटारसी (shishu vidya niketan school itarsi) द्वारा उनकी दो पुत्रियों की टीसी (TC) नहीं दी जा रही, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह (Collector Shri Singh) के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन का मौका निराकरण कर आवेदक को टीसी उपलब्ध कराई गई।

इस प्रकार टीसी व मार्कशीट न देने की अन्य शिकायत बनखेड़ी के भैयालाल कतिया एवं नर्मदापुरम के अरविंद मेहरा ने भी की जिस पर कार्यवाही करते हुए संबंधित स्कूल प्रबंधन से चर्चा कर आवेदकों को टीसी व मार्कशीट उपलब्ध कराई गई। इसी प्रकार जनसुनवाई में आए अन्य आवेदनों की भी गंभीरता पूर्वक सुनवाई कर कलेक्टर श्री सिंह (Collector Shri Singh) द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र जनसमस्याओं का निराकरण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News