जीनियस प्लानेट स्कूल में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

Post by: Rohit Nage

Legal literacy and awareness camp organized at Genius Planet School

इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सैकंड्री स्कूल (Genius Planet Senior Secondary School) में स्टूडेंट्स के लिए हर्ष भदौरिया प्रथम न्यायाधीश सिविल कोर्ट इटारसी (Harsh Bhadauria, First Judge Civil Court Itarsi) के मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर (Legal Literacy and Awareness Camp) का आयोजन किया गया। श्री भदौरिया ने विद्यार्थियों को गुड टच और बेड टच को सरल भाषा में समझाते हुए बच्चों को पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के विषय में समझाया। उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) के दुरूपयोग से भी बच्चों को अवगत कराया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से की गई। स्कूल संचालक मो जाफर सिद्दीकी (Mohd. Jafar Siddiqui) और प्राचार्य विशाल शुक्ला (Vishal Shukla) ने अतिथियों का स्वागत किया। जाफर सिद्दीकी ने स्वागत उद्बोधन और विशाल शुक्ला ने आभार प्रदर्शन किया। स्कूल की ओर से न्यायाधीश को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर विगत दिनों स्कूल में आयोजित हुए फायर लेस कुकिंग कम्पटीशन में विनर रहे स्टूडेंट्स को श्री भदौरिया के कर कमलों से ट्रॉफी प्रदान की गई। संचालन श्रीमती मनीता सिद्दीकी ने किया। इस शिविर का समापन राष्ट्रगान से किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!