इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण (Clean survey) में योगदान दे रहे ब्राइट अकादमी के स्टुडेंट्स से आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने न्यास कालोनी स्थित अटल उद्यान (Atal Park) मेंं मुलाकात करके उनके प्रयासों की सराहना की। डॉ. शर्मा ने कहा कि इसी तरह के प्रयासों से हम अपने शहर को साफ-सुथरा कर सकेंगे। उन्होंने एसडीएम एमएम रघुवंशी से भी बच्चों को मिलवाया।
एसडीएम रघुवंशी (SDM Raghuwanshi) ने कहा कि इन लोगों की एक समिति बना देते हंै। हमारी योजना है कि कुछ लोगों की समिति बनाकर उनको कुछ जगह की जिम्मेदारी देकर स्वच्छता की इस मुहिम में सहयोग लिया जाए। ब्राइट अकादमी के स्टुडेंट विगत दो दिन से न्यास कालोनी स्थित प्रकाश उद्यान में सफाई अभियान चला रहे हैं। उन्होंने पार्क की क्यारियोंं की सफाई की, पार्क की सूखी घास हटायी और पार्थ-वे को भी साफ सुथरा कर दिया है। आज विधायक डॉ. शर्मा प्रकाश उद्यान पहुंचे और उन्होंने श्रमदान कर रहे स्टुडेंट की हौसला अफजायी की।
इस अवसर पर भाजपा नेता जगदीश मालवीय, मनीष सिंह ठाकुर, डॉ.नीरज जैन, नवनियुक्त नगर भाजपा अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह बंजारा, पूर्व नगर भाजपा अध्यक्ष नीरज जैन, प्रमोद पगारे, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, पूर्व पार्षद राकेश जाधव, भरत वर्मा, मनजीत कलोसिया, अभिषेक तिवारी, मनोज बड़कुर, मनोज पोपली, शशांक मालवीय, नारायण सोनी, जसबीर सिंघ छाबड़ा, बेअंत सिंह बंजारा, नगर पालिका एई सुश्री मीनाक्षी चौधरी, सब इंजीनियर आदित्य पांडेय आदि मौजूद थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

विधायक मिले श्रमदान करने वाले वालिंटियर्स से

For Feedback - info[@]narmadanchal.com