टीकाकरण: तीन सेंटरों पर लक्ष्य से कम वैक्सीनेशन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। गुरुवार को शहर के कुछ वैक्सीनेशन सेंटरों (Vaccination centers) पर महज तीस फीसदी लोग ही वैक्सीनेशन कराने पहुंचे। आज 13 मई को सिर्फ सीएचसी इटारसी में 45 प्लस आयु वर्ग में 350 के लक्ष्य के मुकाबले 410 लोग वैक्सीनेशन कराने पहुंचे हैं जबकि 18 प्लस में सौ के लक्ष्य के विरुद्ध 95 का वैक्सीनेशन हुआ। इसी तरह से नाला मोहल्ला में 150 के विरुद्ध 49 और पुरानी इटारसी में 150 के विरुद्ध महज 13 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। आज 567 लोगों का इटारसी में वैक्सीनेशन हुआ है।

इन लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
सीएचसी इटारसी में आज एक हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम और एक को दूसरा डोज दिया। इसी तरह से फ्रंट लाइन वर्कर में एक को प्रथम डोज और चार को दूसरा डोज दिया। 45 से 60 आयु वर्ग में 61 को प्रथम और 190 को दूसरा डोज तथा 60 वर्ष से ऊपर वालों में 25 को प्रथम और 127 को दूसरा डोज दिया गया। इस तरह से 88 को पहला और 322 को दूसरा टीका लगा। आज यहां कुल 410 का टीकाकरण किया। 18 प्लस आयु वर्ग में सौ के लक्ष्य के विरुद्ध कुल 95 लोग टीका लगवाने पहुंचे थे।
यूपीएचसी नाला मोहल्ला में आज 150 का टीकाकरण होना था। लेकिन यहां 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग में 41 को दूसरा और 60 से ऊपर आयु वालों में 8 को दूसरा टीका लगा। इस तरह से यहां कुल 49 लोग ही टीका लगवाने पहुंचे। यूपीएचसी पुरानी इटारसी में आज 150 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था। यहां 45 से 60 के मध्य आयु वर्ग में कुल 11 लोगों को दूसरी डोज और 60 से ऊपर आयु वर्ग में कुल 2 सहित कुल 13 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!