इटारसी। शहर में रविवार और सोमवार दो दिन में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से पारे की चाल ऊपर की ओर जाएगी तथा यह 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाएगा। अगले एक सप्ताह के पूर्वानुमान में मौसम विभाग के अनुसार रविवार और सोमवार को कुछ हिस्सों में हल्के बादल रहेंगे तथा हल्की वर्षा या बूंदाबांदी के आसार हैं।
शनिवार को पारा अधिकतम 41, न्यूनतम 27.9 तथा रविवार को 39.7-26 डिग्री तक जा सकता है। सोमवार 14 अप्रैल से आसमान साफ रहेगा और पारा अधिकतम 40 तथा न्यूनतम 25, मंगलवार को 41-26, बुधवार 42-27 के साथ हल्के बादल छा सकते हैं, और गुरुवार को पारा 42 अधिकतम तथा 27 न्यूनतम और शुक्रवार को पारा 43-28 तक जा सकता है, इस दौरान बादल छाये रह सकते हैं।