इटारसी। होशंगाबाद संभाग के साथ ही भोपाल, उज्जैन एवं इंदौर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसी तरह शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर भी ऐसा ही मौसम रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, होशंगाबाद, सागर एवं जबलपुर संभाग के जिलों में तथा खंडवा, देवास एवं इंदौर जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने गिरने की भी संभावना है। पिछले चौबीस घंटों में होशंगाबाद संभाग के अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है। होशंगाबाद में 13.2 मिमी, सिवनी मालवा में 7 मिमी, बाबई में 26 मिमी, डोलरिया में 23 मिमी, बनखेड़ी में 2.2, पचमढ़ी में 2 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। जिले में कुल 8.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। अब तक जिले में 804 मिमी वर्षा ही हुई है जबकि पिछले वर्ष अब तक 1232.9 मिमी वर्षा दर्ज हो चुकी थी।