इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के एक दर्जन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश, ओलावृष्टि, गरज-चमक के साथ बौछारों के आसार हैं। कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से और कुछ स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवायें चलने की पूर्वानुमान है।
नर्मदापुरम (Narmadapuram), भोपाल (Bhopal), चंबल (Chambal), ग्वालियर (Gwalior), सागर (Sagar) एवं शहडोल संभागों के जिलों में एवं बुरहानपुर (Burhanpur), शाजापुर (Shajapur), आगर (Agar), मंदसौर (Mandsaur), नीमच (Neemuch), रीवा (Rewa), सतना (Satna), मंडला (Mandla), बालाघाट (Balaghat), सिवनी (Seoni) और छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें गिरेंगी। सागर (Sagar) संभाग के जिलों में ओलावृष्टि एवं गरज-चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से अल्पकालिक तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने नर्मदापुरम और भोपाल संभागों के जिलों में एवं बुरहानपुर जिलों में भी तेज हवाएं 30-40 किमी प्रतिघंटे तथा चंबल, ग्वालियर एवं शहडोल संभाग के जिलों में एवं मंदसौर, नीमच, रीवा, सतना, सिवनी, छिंदवाड़ा जिलों में गरज-चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने का अलर्ट जारी किया है।
बीते चौबीस घंटे में नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान में कमी दर्ज हुई तो शेष संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस नरसिंहपुर में दर्ज किया गया।