इटारसी। लायंस क्लब इटारसी पंख (Lions Club Itarsi Wings) ने कमला नेहरू पार्क (Kamla Nehru Park) में वृक्षारोपण किया एवं क्लब के द्वारा हंगर एक्टिविटी (Hunger Activity) के तहत स्टेशन (Station) प्रांगण मै खिचड़ी बांटी गई।
इस अवसर पर को चेयर पर्सन बलजीत सोखी, अध्यक्ष आशा ठाकुर, सचिव पूनम चेलानी, कोषाध्यक्ष जया गांधी, साथ में सदस्य ऋतु, संध्या, अरुणा, पूनम, पप्पल देवकुमारी एवं गुरजीत उपस्थित थीं।
लायंस क्लब इटारसी पंख ने किया पौधरोपण एवं खिचड़ी वितरण


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
