---Advertisement---
Learn Tally Prime

लायंस क्लब इटारसी समर्पण ने किया आनंदम में पौधरोपण

By
Last updated:
Follow Us

इटारसी। लायन्स क्लब इटारसी समर्पण (Lions Club Itarsi Samarpan) द्वारा प्रथम गतिविधि के रूप में होशंगाबाद रोड (Hoshangabad Road) पर लायन संजय गोठी (Sanjay Gothi) के आनंदम फार्म हाउस (Anandam Farm House) पर सभी सदस्यों ने आम, जाम, लीची आदि के पेड़ लगाये।

क्लब कि अध्यक्ष श्रीमती राज सैनी (Smt. Raj Saini) ने कहा कि हमको पर्यावरण बचाये रखने के लिए पौधों को लगाना अति आवश्यक है। इससे हमको जल व जीवन भी मिलता है। अगस्त माह में क्लब द्वारा महंत फार्म पर 51 पेड़ और लगाने का टारगेट रखा है।

आनंदम रिसोर्ट के डायरेक्टर संजय गोठी ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण को बढ़ावा देने हर संभव मदद देने की बात कही व प्लांटेशन हेतु 25 पेड़ उपलब्ध करवाये।

इस अवसर पर क्लब के सदस्य धर्मवीर सैनी, मनोज गालर, सर्वजीत सैनी, मनोज गुप्ता, नवल सिंह चौहान, अनिल साहू, पुनीत दुबे, इदरीस खान, अजीत छाबड़ा, जीत सैनी, निदा खान, खालिक शाह आदि उपस्थित रहे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!