इटारसी। गंदगी में अवैध रूप से शराब बन रही थी। इसी तरह से शराब बनाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला महुआ भी गंदे नालों में छिपाकर रखा था। यह सब मानव स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदेह होने के बावजूद लोग इसका सेवन करते हैं। आज चुनावों के मद्देनजर आबकारी विभाग (Excise Department) ने अवैध शराब के कारोबार को रोकने कार्रवाई की तो गंदगी में शराब बनते मिली। विभाग ने गंदे नाले से महुआ लाहन से भरे कुप्पे भी बरामद किये हैं। नगरीय निकाय (Urban Bodies) और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों (Three Tier Panchayat Elections) में किसी प्रकार की गड़बड़ी या शराब पीकर हुड़दंग या बाधा न पहुंचे, इसके लिए प्रशासन अवैध शराब विक्रेताओं और निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। ग्रामीण अंचलों और शहर के भी कुछ हिस्सों में शराब वितरण करके मतदान को प्रभावित करने की खबरें आती रहती हैं। ऐसे में अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई करके सफलता अर्जित की जा रही है। आज सुबह पंचायत चुनाव के परिपेक्ष्य में नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Narmadapuram Collector Neeraj Kumar Singh,) के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (District Excise Officer Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में इटारसी आद्योगिक क्षेत्र (Itarsi Industrial Area) सब इंस्पेक्टर आरएस राठौर एवं स्टाफ द्वारा पुरानी इटारसी हरिजन मोहल्ला नाले से 600 किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया और सैंपलिंग (Sampling) कर उसे नष्ट किया। यहां शराब तस्कर द्वारा चालू भट्टी बनाकर शराब बनाई जा रही थी जो मौके पर नष्ट की गई। इसी तरह से पथरोटा थाना (Pathrota Police Station) अंतर्गत तवा नहर (Tawa Canal) के किनारे अशोक पिता शेर सिंह के कब्जे से 15 पाव सादा प्लेन और गोविंद पिता धनराज निवासी पांडुखेड़ी के कब्जे से 7 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई है। आबकारी विभाग ने 3 प्रकरण कायम किये और मौके पर आरोपियों को गिरफ्तार कर 34 (1) (क) का प्रकरण पंजीबद्ध किया। इस छापामार कार्रवाई में आबकारी विभाग ने बड़ी संख्या में शराब बनाने के उपकरण बरामद किये। सब इंस्पेक्टर आरएस राठौर ने बताया कि जब्त शुदा सामग्री की कीमत 62 हजार के लगभग है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अत्यंत गंदगी में बन रही थी शराब, आबकारी विभाग ने की छापामारी


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com