आपत्तिकर्ता को दस्तावेजों के साथ आपत्ति दर्ज कराना होगा
इटारसी। मध्य प्रदेश शासन की लाड़ली बहना योजना की पंजीयन सूची वार्ड 1 से 34 तक कार्यालय नगर पालिका परिषद इटारसी में प्रकाशन किया गया। किसी व्यक्ति को सूची में शामिल लाभान्वित होने वाली महिला के विरुद्ध आपत्ति हो तो वह कारण सहित अपनी आपत्ति लिखित आवेदन देकर दर्ज करवा सकता है। दावा आपत्ति की प्रक्रिया मई माह के अंत तक चलेगी।
योजना के नोडल अधिकारी सतीश मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी सूची उपलब्ध है। नागरिक वहां पहुंचकर भी सूची देख सकते हैं। श्री मिश्रा ने बताया कि आपत्तिकर्ता को आवेदन के साथ आपत्ति का प्रमाण भी उपलब्ध कराना होगा।