शुक्रवार, जुलाई 5, 2024

LATEST NEWS

Train Info

आटो रिक्शा स्टैंड के लिए स्थान तय, दिन में भारी वाहनों को प्रवेश नहीं

  • सुबह 10 से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध
  • प्रतिबंध के बावजूद नहीं मान रहे हार्डवेयर दुकान संचालक
  • अटल पार्क के पास दिन में भी आ रहे हैं लोहे से भरे वाहन

इटारसी। शहर में आटो रिक्शा स्टैंड (Auto Rickshaw Stand) के लिए स्थान तय किये हैं। चार स्थानों पर बाजार के आसपास आटो रिक्शा स्टैंड रहेंगे। इनके अलावा कहीं भी आटो रिक्शा खड़े मिले तो कार्रवाई की जाएगी। आज एसडीएम टी प्रतीक राव (SDM T Pratik Rao) ने विश्राम गृह में बैठक लेकर आटोरिक्शा चालकों के साथ चर्चा की और चार स्थान तय किये हैं।

ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस और प्रशासन का अभियान चल रहा है। इसी के अंतर्गत आज विश्राम गृह में बैठक हुई है। बैठक में एसडीएम टी प्रतीक राव के साथ ही टीआई गौरव सिंह बुंदेला (TI Gaurav Singh Bundela), ट्रैफिक इंचार्ज सुनील घावरी (Traffic Incharge Sunil Ghavri), तहसीलदार सुनीता साहनी (Tehsildar Sunita Sahni) भी मौजूद रहीं। इस दौरान आटो चालकों से उनकी बात भी सुनी गयी।

चार स्थान तय किये

शहर में आटो रिक्शा स्टैंड के लिए अस्थायी तौर पर चार स्थान तय किये हैं। इनमें आरएमएस तिराहा (RMS Tiraha) से नेहरुगंज रोड (Nehruganj) पर चौपाटी के समीप रोड किनारे, पोर्टरखोली (Portarkholi) में लोडिंग आटो, नये ब्रिज के पास सवारी आटो तथा नीलम से आगे यातायात चौकी के पास के स्थान अस्थायी तौर पर तय किये गये हैं।

सुबह 10 से रात 10 तक नो एंट्री

पुलिस ने व्यापारियों की एक बैठक लेकर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 10 से रात 10 बजे तक प्रतिबंधित किया है। बावजूद इसके शहर के अटल पार्क (Atal Park) के पास स्थित हार्डवेयर की दुकानों में लोहे से भरे भारी वाहनों का आना-जाना नहीं रोक पा रही है। हालांकि यह नया आदेश नहीं है, बल्कि दो दशक से भी अधिक समय से शहर में दिन के वक्त निर्धारित समय में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। बावजूद इसके ट्रैफिक अमला तो भैरव मंदिर के पास, पुलिस थाने के सामने, ओवरब्रिज के तिराहे पर या फिर ग्वालबाबा के पास चालानी कार्रवाई में व्यस्त रहता है, भारी वाहनों का आना रोकेगा कौन? ऐसे में व्यापारियों के साथ ट्रैफिक प्रभारी की बैठक केवल औपचारिक ही मानी जाएगी।
बहरहाल पुलिस व्यापारियों पर ही निर्भर है और उनसे प्रतिबंधित समय में वाहनों का प्रवेश न हो, यह व्यवस्था की जा रही है। किराना व्यापारी संघ से यातायात इटारसी प्रभारी सुनील घावरी ने एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान व थाना प्रभारी इटारसी गौरव बुंदेला के निर्देशानुसार चर्चा करके बाजार में नो एंट्री के संबंध में जानकारी दी। इसके अनुसार सुबह 10 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक नो एंट्री बड़े वाहनों के लिए समय व्यापारियों द्वारा सहमति से मान्य किया। उक्त समय अनुसार वरिष्ठ कार्यालय से नो एंट्री के संबंध में आदेश जारी होने के पश्चात नो एंट्री का पालन किया जाएगा। अब देखना है कि इसका कितना पालन होता है।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!