पनवेल मुंबई से आए श्रीगणेश विराजेंगे इटारसी में

Rohit Nage

Lord Ganesha, who came from Panvel, Mumbai, will reside in Itarsi.
  • लालबाग के राजा की झलक करेगी नगरवासियों को मोहित

इटारसी। आगामी गणेशोत्सव (Ganeshotsav) में महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) में विराजने वाले लाल बाग के राजा (Raja of Lal Bagh) की गणेश प्रतिमा दुनिया भर में प्रसिद्ध है। जिसे देखने के लिए देश और दुनिया के लोग गणेश उत्सव के दौरान मुंबई पहुंचते हैं लेकिन इस वर्ष इटारसी ( Itarsi) और नर्मदांचल (Narmadanchal) वासियों को यह सौगात और सौभाग्य इटारसी में ही प्राप्त होने वाला है।

दरअसल इटारसी के बैंक कॉलोनी (Bank Colony) हरसंगत गली (Harsangat Gali) में श्री चिंतामणि सार्वजनिक गणेश मंडल (Shri Chintamani Sarvajanik Ganesh Mandal) के द्वारा लाल बाग के राजा के स्वरूप में गणेश प्रतिमा स्थापित की जा रही है इस प्रतिमा की खास बात यह है कि यह मुंबई के लालबाग के राजा की प्रतिमा का निर्माण करने वाले रत्नाकर कांबली (Ratnakar Kambli) के परिवार के द्वारा ही बनाई गई है। जिसे आयोजन समिति के सदस्यों ने मुंबई स्थित पनवेल (Panvel) जाकर इटारसी लाए हैं।

आयोजन समिति के सेवादार यशवर्धन चौबे (Yashvardhan Choubey) ने बताया कि रत्नाकर कांबली के परिवार के द्वारा ही इटारसी में विराजित होने वाली गणेश प्रतिमा का निर्माण किया गया है, यह लाल बाग के राजा का ही छोटा स्वरूप है। प्रतिमा को ट्रेन के द्वारा दो दिन पूर्व भी इटारसी लाया गया है। 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्री गणेश की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना की जाएगी।

आयोजन समिति ने पंडाल में विशेष साज सज्जा एवं आकर्षक झांकी की व्यवस्था की है। इस वर्ष नर्मदा अंचल की प्रमुख श्री गणेश प्रतिमाओं में यह प्रतिमा भी नागरिकों के लिए आकर्षण एवं श्रद्धा का केंद्र बनेगी। आयोजन समिति समस्त नर्मदा अंचल वीडियो एवं इटारसी नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में बैंक कॉलोनी हरसंगत गली में आने के लिए सादर आमंत्रित करती है। वहीं गणेश उत्सव के 10 दिन श्री गणेश को विशेष श्रृंगार एवं विशेष भोग लगाया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!