भगवान महावीर का जन्म कल्याण महोत्सव मनाया गया

भगवान महावीर का जन्म कल्याण महोत्सव मनाया गया

सिवनी मालवा। आज पर्यूषण पर्व (Paryushan festival) के अंतर्गत भगवान महावीर (Lord Mahavir) का जन्म कल्याण महोत्सव (Janma Kalyan Mahotsav) मनाया गया जिसमें भगवान महावीर की माता त्रिशला (Mata Trishala) द्वारा 14 सपने देखे गए थे, उन सपनों और विभिन्न आरती पूजा-पाट खोलना, घंटी बजाना, आदि कई धार्मिक कार्यों की आज बोली के माध्यम से भक्तों द्वारा लिए तथा भगवान के जन्म उपरांत पालने का नगर भ्रमण कर कर जुलूस निकला।

जुलूस गांधी चौक (Gandhi Chowk), लोखरतराई रोड (Lokhartrai Road) होते हुए नर्मदा मंदिर (Narmada Temple) पर श्वेतांबर जैन मंदिर (Shwetambar Jain Temple) में पहुंचा। इस अवसर पर बाबू सेठ कलवानी, अनिल कलवानी, चतुर्भुज पाटनी, डॉ एमके जैन, अजीत जैन, नरेंद्र मोड़, नरेश चंद कलवानी, वर्तमान चौघडिय़ा, गोकुलचंद जैन, राजेंद्र जैन, अशोक चतर, प्रवीण जैन, विनोद जैन, नगर के प्रथम नागरिक रितेश जैन, गौतम चतर, कांति जैन, महावीर जैन, संजय मैहर, हर्ष चौरडिय़ा, सचिन जैन, समाज के सभी सदस्य एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!